Site icon Arjun Bhoomi

राजेश कुमार ने हल्द्वानी परिवहन विभाग से वार्ता की, टेंपो के चालान नहीं काटे जाएंगे

लोकेशन बाजपुर
रिपोर्टर आमिर हुसैन

बाजपुर/ उधमसिंह नगर: दोराहा यूपी बॉर्डर पर परिवहन विभाग द्वारा थ्री व्हीलर चालकों के टेंपो के चालान काटे जा रहे हैं जिसको लेकर टेंपो चालको ने बॉर्डर पर जमकर हंगामा किया। सूचना मिलने पर पूर्व राज्य दर्जा मंत्री राजेश कुमार पहुंचकर उच्च अधिकारियों से वार्ता कर मामले को शांत करते हुए हिदायत दी के आगे से कोई भी चालान टेंपो चालकों के नहीं काटे जाएंगे।पूर्व राज्य दर्जा मंत्री राजेश कुमार ने टेंपो चालकों की पीड़ा को गंभीरता से लेते हुए हल्द्वानी मुख्यालय परिवहन विभाग आरटीओ नंद किशोर से दूरभाष पर वार्ता कर समस्त विषय की जानकारी दी व टेंपो चालकों का अनावश्यक चालान न करने का आग्रह किया।दोराहा बॉर्डर पर स्थित बैरियर पहुंचे सब इंस्पेक्टर संजय कुमार को मिलकर हिदायत दी अनावश्यक रूप से टेंपो चालकों को परेशान ना किया जाए।इस दौरान जितेंद्र पासी,रमेश, राजेंद्र,राजकुमार,कमल,आकाश, रामचंद्र,करण,कुलदीप,अभिषेक, विपिन,धर्म सिंह,राजीव आदि थे।

Exit mobile version