Site icon Arjun Bhoomi

कैलाश मठ के छात्रों को 23 फ़रवरी को प्रधानमंत्री करेंगे पुरुस्कृत

कासगंज/बनारस
तीर्थ नगरी सोरो जी के प्रमुख श्री वाराहा मंदिर के बनारस स्थित कैलाश मठ मे छात्रों को निःशुल्क शिक्षा दी जाति है इसी के परिणाम स्वरूप यहाँ पर शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र आज देश मे उच्च पदों पर है लेकिन वह यहाँ के संस्कार नहीं भूले है।
माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के निर्देशन में श्री काशी विश्वनाथ प्रांगण में सांसद संस्कृत प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें महामंडलेश्वर स्वामी आशुतोषानंद गिरि जी महाराज के संरक्षण में चल रहे “कैलाश मठ गुरुकुल'” के चार छात्रों ने स्थान प्राप्त किया, इन सभी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। विशेषतः नवरत्न जी को 23 तारीख को बीएचयू में माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी अपने हाथों से पुरस्कृत करेंगे उक्त सभी वार्ता की जानकारी आज गुरुकुल के आचार्य डॉ.जितेंद्र तिवारी एवं स्वामी राघवानंद जी ने बताया हमारे गुरुकुल के बच्चों की यह उपलब्धि हम सब काशी वासियों के लिए अत्यंत प्रशंसनीय है। हम अपने सभी विद्यार्थियों के लिए उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

Exit mobile version