Site icon Arjun Bhoomi

गरीबों के मसीहा है और मजलूम पीड़ित वंचित शोषित लोगों के लिए भी बहुत से काम किए

आज दिनांक 14 अप्रैल 2024 को युवा जाटव समाज एकता अंबेडकर मिशन के अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण नेतृत्व में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की 133 में जयंती बड़ी धूमधाम के साथ झांकियों के साथ अंबेडकर नगर से झांकियों में मुख्य रूप से रथ मैं बाबा साहब को बैठाकर अंबेडकरनगर बरेली रोड से मुख्य रोड से प्रेम टॉकीज से राजपुरा होते हुए तिकोनिया नैनीताल रोड होते हुए डिग्री कॉलेज होते हुए समापन होगा और बाबा साहब के जीवन के बारे में तथा समाज के लिए उनकी क्या सोच रही देश के संविधान रचिता भी रहे और भारत के पहले कानून मंत्री रहे और उन्होंने महिलाओं के लिए भी बहुत कार्य किये गरीबों के मसीहा है और मजलूम पीड़ित वंचित शोषित लोगों के लिए भी बहुत से काम किए को अपनी आवाज उठाने का हक दिया उनके बारे में जितना कहा जाए का काफी कम होगा
कार्यक्रम में अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण ,संजय सागर, प्रदीप सागर ,डेविड पार्षद, मनोज जाटव ,जितेंद्र सागर ,मोहित सागर, दीपू धर्मवीर ,मनोज कुमार, सुरेंद्र कुमार ,विजेंद्र सागर, अरुण सागर ,दीपक कुमार, राधे लाल, वनवारी सागर,पवन सागर, शेखर शरण, चंदन सागर, सन्नी सागर, जुगनू सागर ,नीरज सागर ,अनिल सागर, सोनू सागर ,सोनपाल, मदनलाल ,मोहन आदि लोग मौजूद थे

Exit mobile version