किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ के कार्यालय में विधायक प्रतिनिधि गौरव बेहड ने विधानसभा के गरीब परिवारों को पुत्रियों के विवाह तथा आर्थिक सहायता हेतु एक लाख रूपये के चेक 10 परिवारों को प्रत्येक परिवार को 10000/- रूपये का चेक वितरित किया.
विधायक प्रतिनिधि गौरव बेहड़ ने बताया कि माननीय विधायक जी को किच्छा विधानसभा में निवास कर रहे गरीब परिवारों ने आर्थिक मदद तथा पुत्रियों के विवाह तथा आर्थिक मदद करने के लिए आवेदन दिए थे तथा विधायक जी का पूरा प्रयास है कि सब तक सरकार के माध्यम से आर्थिक मदद पहुंचा सके, इसी संबंध में उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खंडूरी जी से मुलाकात कर 10 आवेदन दिए थे जिन पर माननीय विधानसभा अध्यक्ष जी ने संस्तुति करते हुए 10 परिवारों को प्रत्येक परिवार को 10000/- की धनराशि के चेक भेजे है जिनको आज किच्छा आवास विकास कार्यालय में लाभार्थियों को प्रदान किया जा रहा है, तथा विधायक जी का पूर्ण प्रयास है कि आए प्रत्येक आवेदनों पर भी सरकार से वे जल्द से जल्द आर्थिक मदद दिलाने का पूर्णतः प्रयास कर रहे हैं.
चेक प्राप्त करने वाले लाभार्थी गुलाबराय निवासी गिधपुरी,ग्राम कुर्रेय्या निवासी वशरुद्द्दीन, राजवती निवासी- ग्राम पक्की खुमरिया, मन्ना लाल राठोड निवासी ग्राम कुरेय्या, इदरीश अहमद वार्ड न०-18, राज किशोर वार्ड न०-03 सिसई बंडिया, अर्जुन कुमार वार्ड न०-17 किच्छा, कुसम निवासी पुरानी गल्ला मंडी किच्छा, जमील एहमद वार्ड न०-17 किच्छा, संत कौर पत्नी स्व० सतनाम सिंह को कुल 10 चेकों का वितरण किया गया तथा प्रत्येक लाभार्थी को 10000/- रुपए का चेक प्राप्त हुआ.
इस मौके पर सभी लाभार्थियों ने विधायक तिलकराज बेहड़ का बहुत-बहुत आभार प्रकट किया तथा उन्होंने कहा कि उनकी पुत्रियों के विवाह हेतु विधायक जी के प्रयासों से उन्हें जो मदद प्राप्त हुयी है उसके लिए वह सैदव् उनके आभारी रहेंगे .
इस मौके पर किच्छा नगर पालिका के निवर्तमान अध्यक्ष दर्शन कोली, किच्छा कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी, कांग्रेस कमेटी ब्लॉक अध्यक्ष गुड्डू तिवारी,मेजर सिंह, ओम प्रकाश दुआ,सुनीता कश्यप,हरभजन सिंह,दानिश मलिक,धर्मेन्द्र सिन्धी,दलजीत कक्कड़ आदि लोग उपस्थित रहे.