भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने कृषि मंत्री गणेश जोशी से वार्ता कर कहा भीमताल विधानसभा क्षेत्र के ओखलकांडा, धारी, रामगढ़ व भीमताल कृषि बाहुल्य क्षेत्र है यहां के किसान केवल अपनी खेती पर निर्भर रहकर अपनी आजीवका चलाते है इस वर्ष वर्फबारी व वारिश नहीं होने से किसानो को काफ़ी नुकसान हुआ है बीमा कम्पनी द्वारा किसानो को पिछले 2 साल से आलू, फल आदि का बीमा नहीं दिया गया है कई बार कहने के बाद भी बीमा कम्पनियों द्वारा किसानो को बीमा नहीं दिया गया है किसानो द्वारा बीमा कम्पनी से अपना आलू,फल आदि फसल का बीमा कराया गया है किसानो द्वारा कम्पनी को जमा की गई प्रिमियम राशि तक बीमा कम्पनी द्वारा किसानो को नहीं दी गई है ना ही किसानो को बीमा कम्पनी द्वारा बीमा दिया गया है किसानो को लगातार नुकसान हो रहा है विधायक कैड़ा ने कहा भीमताल विधानसभा क्षेत्र के ओखलकांडा, धारी, रामगढ व भीमताल ब्लॉक के जिन जिन किसानो को बीमा कम्पनियो द्वारा आलू, फसल, फल आदि का बीमा नहीं मिला है उन किसानो को यथा शीघ्र बीमा देने की मांग की!
Arjun Bhoomi
अर्जुन भूमि - Call : +91.7017821586
Email : arjunbhoomi2017@gmail.com