मुन्ना अंसारी
लालकुआँ :- केंद्रीय औषधीय एवं सगंध पौधा संस्थान (सीमैप) अनुसंधान केन्द्र में एक दिवसीय किसान मेले का आयोजन किया गया जिसमें औषधीय एवं सगंध पौधों की खेती एवं बाजार वैज्ञानिक उधोग कृषक संवाद, उन्नत पौध किस्मों व सीमैप उत्पादों का प्रदर्शन किया गया साथ ही अगरबत्ती और गुलाब जल बनाने का प्रशिक्षण दिया गया वही औषधीय एवं सगंध पौध सामग्री का विक्रय मेंथा की जड़ के बारे में जानकारी दी गई ।
किसान मेले में दूर दराज से आए सैकड़ो कृषकों ने प्रतिभाग किया और परंपरागत खेती से हटकर औषधीय एवं सगंध पौधों की खेती के बारे में जाना वही एक दर्जन से अधिक अलग अलग पौधों व उत्पादों के स्टॉल लगाये गये जहां मेले में पहुंचे किसानों की भीड़ लगी रही। किसान मेले में पहुंचे अतिथियों ने औषधीय एवं सगंध पौधों की प्रदर्शनी का निरीक्षण कर बारीकियां जानी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखण्ड जैव प्रोधोगिकी परिषद के निदेशक डॉक्टर संजय कुमार, विशिष्ट अतिथि जिला विकास प्राधिकरण रुद्रपुर के उपाध्यक्ष अभिषेक रोहिला आईएएस, एनसीसी पंतनगर यूनिवर्सिटी के कर्नल अशोक राठौर, वरिष्ठ मुख्य वैज्ञानिक डॉक्टर संजय कुमार यादव, प्रभारी वैज्ञानिक सीमैप पंतनगर डॉक्टर आर.सी पडलिया, वैज्ञानिक डॉक्टर आर के उपाध्याय, साइंटिस्ट डॉ व्यंकटेश केटी, वैज्ञानिक डॉक्टर दीपेंद्र कुमार, सीनियर टेक्निकल ऑफिसर डॉक्टर अमित चौहान तथा डॉ राम सुरेश, डिबेर (डीआरडीओ ) से एनसी जोशी, टेक्निकल ऑफीसर डॉक्टर संजय मोहन गुप्ता साइंटिस्ट, सुंदरम स्वयं सहायता समूह जवाहर नगर पंतनगर, उत्तराखंड काउंसिल आफ बायोटेक्नोलॉजी से डॉक्टर मनिंदर मोहन साइंटिस्ट, ललित मिश्रा लैब असिस्टेंट, मिस्टर महेंद्र कुमार सपोर्टिंग स्टाफ, सुनील टेक्निकल स्टाफ, आस्था ऑस उत्पादक केंद्र बंभोरा महमूदाबाद सीतापुर, मल्टीप्लेक्स ग्रुप ऑफ कंपनी बैंगलोर कर्नाटक तथा शिक्षकों पापुलर नर्सरी द्वारा लगाए गए स्टॉल मेले का आकर्षण रहे ।