Google search engine

देवभूमि उधोग व्यापार मंडल हल्दूचौड़ का शपथग्रहण समारोह आयोजित हुआ

मुन्ना अंसारी

लालकुआँ :- देवभूमि उधोग व्यापार मंडल हल्दूचौड़ इकाई का शपथग्रहण समारोह आयोजित किया गया जिसमें नवनिर्वाचित अध्यक्ष खीम सिंह बिष्ट, महामंत्री जीवन पाण्डेय, उपाध्यक्ष रोहित दुम्का, सचिव राजेश सुयाल, उपसचिव विनीत दुम्का, संगठन मंत्री प्रवीण शर्मा, मीडिया प्रभारी सन्तोष भट्ट, कोषाध्यक्ष हरमोहन सिंह को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई इसके पश्चात सभी सदस्यों को सम्मानित करते हुए प्रमाण पत्र सौपे गये।
कार्यक्रम में हल्द्वानी बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष बसन्त जोशी एडवोकेट, वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश जोशी, पत्रकार एवं एंकर रिम्पी बिष्ट सहित ग्राम प्रधान व व्यापारियों को प्रशस्ति पत्र और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पहुंचे उत्तराखंड कृषि उत्पादन एवं विपणन बोर्ड के अध्यक्ष (राज्यमंत्री) अनिल डब्बू ने कहा कि सभी व्यापारियों को एक सूत्र में बंधकर व्यापारी हितों की रक्षा के लिये हमेशा तत्पर रहना चाहिये।
वही देवभूमि उधोग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष हुकुम सिंह कुंवर ने कहा कि हल्दूचौड़ ईकाई के निष्पक्ष रूप से चुनाव सम्पन्न हुए हैं जिसके शपथ ग्रहण समारोह में सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई है ।
वही देवभूमि उधोग व्यापार मंडल हल्दूचौड़ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष खीम सिंह बिष्ट ने सभी व्यापारियों का आभार व्यक्त कर हमेशा व्यापारियों की समस्याओं को उठाने की बात कही साथ ही कार्यक्रम में पहुंचे सभी गणमान्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध एंकर व वरिष्ठ पत्रकार रिम्पी बिष्ट ने किया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि उत्तराखंड कृषि उत्पादन एवं विपणन बोर्ड के अध्यक्ष (राज्यमंत्री) अनिल डब्बू, विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल, हल्द्वानी बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष बसन्त जोशी एडवोकेट, ग्राम प्रधान रमेश चन्द्र जोशी, वरिष्ठ भाजपा नेता रोहित बिष्ट, दिशा कमेटी के डायरेक्टर देवेन्द्र सिंह बिष्ट, क्षेत्र के वरिष्ठ व्यापारी योगेश मेहतोलिया, पूर्व अध्यक्ष भाष्कर सुयाल, प्रदेश महामंत्री राजकुमार केशरवानी, लालकुआं अध्यक्ष दिवान सिंह बिष्ट, बालम सिंह बिष्ट सहित कई व्यापारी व क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

Google search engine

Arjun Bhoomi

अर्जुन भूमि - Call : +91.7017821586 Email : arjunbhoomi2017@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

किच्छा खनन माफिया का गढ़ बनता जा रहा है

Tue Feb 13 , 2024
Post Views: 93 प्रशासन अवैध खनन रोकने में नाकाम खनन माफियाओं के हौसले बुलंद किच्छा क्षेत्र में सरकारी भूमि पर जमकर हो रहा है अवैध खनन माफिया के हौसले इस कदर बुलंद है की दिनदहाड़े दो-तीन दिन जेसीबी लगाकर खुलेआम खनन कर रहा है इससे साबित होता है कि खनन […]

You May Like

Breaking News

Topics