Google search engine

जिला पंचायत की दुकानों के आगे नगर पंचायत की नवीन दुकानों का निर्माण कार्य जारी

*बिलसंडा में जिला पंचायत की दुकानों के आगे नगर पंचायत की नवीन दुकानों का निर्माण कार्य जारी*

*मौसम का बदला मिजाज बसपा नेता पर गिरी गाज*

*पीलीभीत ज़िला ब्यूरो अनुपम संदेश सबलू खा*

पीलीभीत
बिलसंडा, कस्बा के कमल पार्क तिराहे के समीप नगर निवासी एक कद्दावर बसपा नेता को जिला पंचायत के द्वारा किए गए दुकानों के अलॉटमेंट में नगर पंचायत प्रशासन ने मुसीबत की की मोटी दीवार खड़ी कर दी है, नगर पंचायत प्रशासन के द्वारा जिला पंचायत की दुकानों के आगे नगर पंचायत की खाली पड़ी जमीन पर डंके की चोट पर नवीन दुकानों का निर्माण कार्य कराए जाने से नगर में चर्चाओं का बाजार गर्म दिखाई दे रहा है।
नगर पंचायत अध्यक्ष डीके गुप्ता ने बताया कि बसपा नेता के द्वारा नगर पंचायत की सरकारी जमीन पर किए गए अवैध कब्जे को न केवल कब्जा मुक्त करवा लिया गया बल्कि सरकारी जमीन पर दुकानों का निर्माण कार्य भी शुरू करवा दिया गया है। बताते हैं कि जिन लोगों ने नगर पंचायत की सरकारी जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा है उनके विरुद्ध भी अभियान चलाया जाएगा, नगर पंचायत प्रशासन के द्वारा सरकारी जमीन पर दुकानों का निर्माण कार्य कराए जाने से नगर में अब उन सभी अवैध कबजेदारों में हड़कंप मच गया है

जो नगर के सरकारी तालाबों के अलावा सरकारी नाला एवं नगर पंचायत की सरकारी जमीनों पर कई वर्षों से अवैध कब्जा जमाए बैठे हैं और शासन प्रशासन को ठेंगा दिखाने में जुटे हैं l बताते हैं कि जिस जमीन पर दुकानों का निर्माण कराया जा रहा है उसी जगह पर नगर निवासी नईम शाह उर्फ गुड्डू डेढ़ दशक से अस्थाई रूप से सब्जी की दुकान लगाया करता था सब्जी विक्रेता से दुकान लगाने के एवज में बसपा नेता किराए के साथ-साथ सब्जी भी वसूल करता था पिछले तीन वर्ष पूर्व किसी बात को लेकर बसपा नेता और सब्जी विक्रेता में कहा सुनी हो गई जिस पर बसपा नेता ने तत्कालीन एसडीएम को मौके पर बुलाकर बुलडोजर के सहारे सब्जी की दुकान को तहस-नहस करवा दिया राजनीतिक पंडितों का मानना है कि दगा किसी का सगा नहीं ,राजनीति में मौसम बदलते देर नहीं लगती नगर पंचायत प्रशासन बिलसंडा ने बुलडोजर का सहारा लेकर टीम को मौके पर भेज कर बसपा नेता का अस्थाई अतिक्रमण बुलडोजर के सहारे तहस-नहस कर दिया गया है इतना ही नहीं नगर पंचायत की करोड़ों रुपए वेश कीमती सरकारी जमीन पर नगर पंचायत प्रशासन के द्वारा तीन दुकानों का निर्माण कराया जा रहा है वहीं दूसरी और बसपा नेता एड़ी से चोटी का जोर लगाते हुए दुकानों का निर्माण कार्य रुकवाने के लिए जिला पंचायत के संबंधित अधिकारियों के पास काफी भाग दौड़ करता दिखाई दे रहा है l

Google search engine

Arjun Bhoomi

अर्जुन भूमि - Call : +91.7017821586 Email : arjunbhoomi2017@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like

Breaking News

Topics