Google search engine

KHATIMA NEWS फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में छोटे छोटे बच्चों ने बिखेरा जलवा

अर्जुन भूमि समाचार नीरज कश्यप
खटीमा। सिटी कॉन्वेंट स्कूल खटीमा में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में आस पास के क्षेत्रों से ढाई साल से 5 साल के लगभग 185 बच्चों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में उत्साह के साथ प्रतिभाग किया । इस प्रतियोगिता में बच्चों के माता पिता अपने बच्चों के साथ अत्यधिक उत्साहित दिखे सभी ने अपने बच्चों को आकर्षक परिधानों से तैयार किया था जिसमे बच्चे फेयरी टेल्स, एवेंजर्स हीरो ,सोशल मीडिया, ए बॉल ऑफ़ फ्रूट्स तथा कम्युनिटी हेल्पर्स आदि अनेकों परिधानों में अदभुत छटा बिखेर रहे थे ।
बच्चों ने बारी बारी से अपने अपने किरदार को बताया और उनके कार्य के महत्व को समझाया । विद्यालय के छोटे छोटे बच्चों द्वारा मनमोहक नृत्य ,कैरल्स, प्रस्तुत किए जिसे देख उपस्थित सभी लोग प्रफुल्लित हुए और बच्चों द्वारा दी गई प्रस्तुति की अत्यधिक प्रसंशा की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य अमित रोनाल्ड चौहान ने कहा कि शिक्षा के साथ साथ इस तरह की प्रतियोगियों से बच्चों में आत्म विश्वास बढ़ता है और बच्चे विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं के लिए आत्मविश्वास के साथ तैयार होते हैं । प्रधानाचार्य द्वारा विद्यालय की नई शिक्षा नीति के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां देते हुए विद्यालय की गौरवपूर्ण उपलब्धि को बताया ।
कार्यक्रम के समापन के अवसर पर सभी बच्चों के अभिभावकों को हार्दिक धन्यवाद दिया और कहा की आपके द्वारा अपने बच्चे पर की मेहनत की हम अत्यधिक प्रसंशा करते है । चयनकर्ता के रूप में हेमा जोशी, मनीषा आर्य तथा रविंदर कौर गांधी उपस्थित रही ।
प्रतियोगिता के समापन समारोह में बच्चों को नकद पुरस्कार तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया प्रथम स्थान दर्शित अग्रवाल, द्वितीय पुरस्कार प्रियांश मित्तल, तृतीय पुरस्कार रियांश चंद को प्रदान किया गया । सांत्वना पुरस्कार स्वर्णिम चौहान,आरोही पारुथी, आरव पांडे , मधु जोशी शानवी चंद, मिनाह मीर, ईवान अग्रवाल , अन्मय अनिका तथा अवनि सागर को तथा अन्य सभी प्रतिभागी बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय संस्थापक मोहन चंद्र उपाध्याय, प्रबंधक प्रवीण उपाध्याय, एजुकेशनल डायरेक्टर तिलक उपाध्याय, प्रधानाचार्य अमित रोनाल्ड चौहान, उप प्रधानाचार्य कैलाश पांडे, उपस्थित मुख्य अतिथि डॉक्टर राजेश गंगवार (स्पर्श हॉस्पिटल एवं रिसर्च) , तरुण पंत ( खंड शिक्षा अधिकारी), जगदीप सिंह गांधी ( अध्यक्ष, लायंस क्लब खटीमा) , जितेंद्र पारुथी ( अध्यक्ष ,लायंस क्लब सेवा,खटीमा) एवं उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

Google search engine

Arjun Bhoomi

अर्जुन भूमि - Call : +91.7017821586 Email : arjunbhoomi2017@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Uttarakhand News अंतर्राष्ट्रीय वन तस्कर के पास से कस्तूरी मृग की दो कस्तूरी बरामद

Sat Dec 23 , 2023
Post Views: 178 अर्जुन भूमि समाचार खटीमा नीरज कश्यप Track all markets on TradingView खटीमा। अंतर्राष्ट्रीय भारत नेपाल सीमा पर आज वन विभाग टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी। वन विभाग टीम ने नेपाली मूल के एक अंतर्राष्ट्रीय वन तस्कर के पास से कस्तूरी मृग की दो कस्तूरी बरामद की। […]

You May Like

Topics