Google search engine

गोपियों की तरह प्रेम करने वालों को मिलते हैं भगवान : आचार्य राधा चेतन स्वामी

राधा गोविंद पार्क में कथा व्यास ने कराया सृष्टि निर्माण एवं वामन अवतार के प्रसंगों का अमृत पान

मेरठ। आचार्य राधा चेतन स्वामी ने कहा कि, ‘यदि भगवान को पाना है ​तो गोपियों की भांति प्रेम करो। भगवान को पाने के लिए दिमाग नहीं, दिल का इस्तेमाल करो।’ उन्होंने कहा कि, ‘भक्ति में तर्क वितर्क नहीं होता, भक्ति में भगवान के प्रति श्रद्धा होनी चाहिए।’

आचार्य राधा चेतन स्वामी माधवपुरम सेक्टर 1, स्थित राधा गोविंद पार्क में आये श्रद्धालुओं को श्री मद् भागवत कथा का रसपान करवा रहे थे। उन्होंने इस अवसर पर सृष्टि निर्माण की कथा सुनाई तथा वामन अवतार के प्रसंग का वर्णन किया। उन्होंने अनुसुइया के पातिव्रत धर्म के प्रसंग का भी वर्णन किया। इस अवसर पर वामन अवतार की सुंदर झांकी निकाली गई तथा श्रद्धालुओं ने वामन अवतार के रूप में सजे नन्हें बालक की पूजा अर्चना की। कथा व्यास ने इस अवसर पर अनेक सुमधुर भजनों से श्रद्धालुओं का मन मोह लिया तथा उन्हें झूमने के लिए मजबूर कर दिया। आज भी यजमान के रूप में ललित जैन एवं मंजू जैन ने श्री मद् भागवत की पूजा अर्चना की। प्रसाद वितरण में संजय गुप्ता, अतुल शर्मा एवं सतीश यादव सहयोग दिया। इस अवसर पर दूर दूर से आए श्रद्धालुओें ने सहयोग दिया।

Google search engine

Arjun Bhoomi

अर्जुन भूमि - Call : +91.7017821586 Email : arjunbhoomi2017@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रितिका तथा सर्वज्ञ मिस एवं मिस्टर फ्रेशर चुने गये

Thu May 2 , 2024
Post Views: 193 दीवान लॉ कॉलेज मे विधि के छात्रों ने फ्रेशर्स तथा फेयरवेल पर्टी का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान के एक्सिक्यूटिव डायरेक्टर कर्नल (डॉ ०) नरेश गोयल ने माता सरस्वती की प्रतिमा प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलन कर किया। छात्रों ने रंगा रंग प्रस्तुतियां देकर […]

You May Like

Topics