Google search engine

एमजी मोटर इंडिया ने लॉन्च की कोमेट ईवी-स्मार्ट इलेक्ट्रिक व्हीकल,मात्र रु 519 रुपये प्रति माह की किफायती लागत पर चलती है

एमजी मोटर इंडिया ने लॉन्च की कोमेट ईवी-तीन वेरिएन्ट्स- पेस, प्ले और प्लश में स्मार्ट इलेक्ट्रिक व्हीकल

-पहली 5000 बुकिंग्स के लिए कीमत की गारंटी, मात्र रु 519 रुपये प्रति माह की किफायती लागत पर चलती है

देहरादून। ब्रिटिश ऑटोमोबाइल ब्रांड एमजी मोटर इंडिया ने 99 सालों की धरोहर के साथ हाल ही में अनावरण की गई स्मार्ट इलेक्ट्रिक कार एमजी कोमेट ईवी के तीन वेरिएन्ट पेस, प्ले और प्लश लॉंच किए हैं। पत्रकारों से बातचीत में एमजी के ग्रुप ट्रेनर अनूप ने बताया कि स्मार्ट इलेक्ट्रिक कार एमजी कोमेट ईवी भारत में अरबन मोबिलिटी के नए दौर की शुरूआत करेगी। जीएसईवी प्योर इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर आधारित कोमेट स्लीक और रूमी डिजाइन के साथ आती है जो शहर में परिवहन का सहज एवं तनाव मुक्त अनुभव प्रदान करती है। कोमेट ईवी एमजी मोटर इंडिया का दूसरा इलेक्ट्रिक वाहन है जो स्टाइल, टेक्नोलॉजी और स्थायित्व का बेहतरीन संयोजन है, साथ ही अपने बेजोड़ सुरक्षा फीचर्स के साथ ड्राइव को पूरी तरह से सुरक्षित बनाता है। यह वेरिएन्ट शानदार स्टाइल के साथ आता है और उपभोक्ता ऐड-ऑन्स, एक्सेसरीज एवं फंकी बॉडी रैप्स और कूल स्टिकर्स की व्यापक रेंज के साथ इसे अपना पर्सनल स्टेटमेन्ट बना सकते हैं। कोमेट ईवी का पेस वेरिएन्ट 7.89 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर उपलब्ध है। वहीं प्ले और प्लश वेरिएन्ट क्रमशः 9.28 लाख और 9.98 लाख (एक्स-शोरूम) कीमत पर उपलब्ध हैं। यह ऑफर पहली 5000 बुकिंग्स के लिए सीमित है। लॉंच पर बात करते हुए एमजी मोटर इंडिया के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर गौरव गुप्ता ने बताया कि कोमेट एक वाहन से कहीं बढ़कर है?, यह शहर के भारी ट्रैफिक के बीच परिवहन का सुरक्षित एवं आरामदायक समाधान है। इसके तीन वेरिएन्ट्स उपभोक्ताओं को मन की शांति देते हैं। यह कस्टमाइजिंग के कई विकल्पों के साथ आती है जिनके साथ आप कोमेट ईवी को अपना खुद का स्टाइल स्टेटमेन्ट बना सकते हैं, तो यह पहियों पर दौड़ने वाला आपका अपना गैजेट होगा।
कोमेट ईवी स्पेशल एमजी ई-शील्ड के साथ आती है, यह सोच समझ कर डिजाइन किया गया पैकेज है जिसमें मरम्मत और सर्विस की लागत भी कवर की जाती है। 3 साल या 1 लाख किलोमीटर की वारंटी, 3 सालों के लिए रोड साईड असिस्टेन्स, 3 फ्री लेबर सर्विसेज- पहली 3 शेड्यूल्ड सर्विसेज, आईपी67 रेटिंग और प्रिज्मेटिक सैल्स के साथ 17.3 केडब्ल्यूएच लिथियम-आयन बैटरी, जो 8 साल या 1 लाख 20 हजार किलोमीटर की वारंटी के साथ आती है। इसके अलावा एमजी कोमेट ईवी के मालिक सोच समझ कर डिजाइन किए गए 80 एक्सटेंटेड वारंटी एवं सर्विस पैकेजेज में से अपनी पसंद का पैकेज चुन सकते हैं, जिनकी कीमत मात्र 5000 से शुरू होती है। एमजी अपने उपभोक्ताओं के लिए वैकल्पिक बाय-बैक प्रोग्राम भी पेश करती है, जिसके साथ उपभोक्ता आसानी से अपने मौजूदा वाहन को अगले एमजी में अपग्रेड कर सकते हैं। इस पैकेज को खरीदने वाले उपभोक्ताओं को 3 साल खत्म होने पर ओरिजिनल एक्स-शोरूम कीमत का अश्योर्ड 60 फीसदी बायबैक मिलता है।

Google search engine

Arjun Bhoomi

अर्जुन भूमि - Call : +91.7017821586 Email : arjunbhoomi2017@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पूर्णानंद घाट पर महिला गंगा आरती में शहीद जवानों को समर्पित की गंगा आरती

Sat Dec 23 , 2023
Post Views: 113 आंखों में आंसू लिए गंगा आरती में शामिल हुए लोग, शहीदों को दी श्रद्धांजलि ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट के तत्वाधान में गंग सबलाओं द्वारा की जा रही विश्व की प्रथम महिला गंगा आरती में पूर्णानंद घाट जानकी पुल में महिलाओं ने पूजन-अर्चना किया। गंगा आरती में महिलाओं […]

You May Like

Topics