Google search engine

चेयरमैन गित्ते ने केशवनगर में किया 110 मीटर टाईल्स रोड का शिलान्यास

1

बिना किसी भेदभाव के प्रत्येक वार्ड में प्रवाहित की जा रही विकास गंगा

लोकेशन: बाजपुर
रिपोर्टर :आमिर हुसैन

बाजपुर।नगर पालिका परिषद बाजपुर के लोकप्रिय अध्यक्ष गुरजीत सिंह ‘गित्ते’ ने नगर के वार्ड नं.6 मौ. केशवनगर में 8.51 लाख रूपये की लागत से बनने वाली 110 मीटर (मेन रोड अली अहमद की दुकान से इकबाल के घर तक) टाईल्स रोड का शिलान्यास विधिवत पूजा अर्चना उपरान्त नारियल फोड़कर
किया। इस दौरान चेयरमैन गित्ते ने कहा कि नगर के प्रत्येक वार्ड में बिना किसी भेदभाव के विकास गंगा प्रवाहित की जा रही है। जनभावनाओं के अनुरूप विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। नगर के प्रत्येक दरवाजे तक टाईल्स रोड पहुँचाने के लक्ष्य के साथ नगर के प्रत्येक वार्ड में टाईल्स रोड़ों का जाल बिछाया जा रहा हैं। पालिका बोर्ड का संकल्प हैं कि
नगर की कोई भी सड़क कच्ची नहीं रहने दी जाएगी। नगर की सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा हैं। पालिका बोर्ड व बाजपुर की सम्मानित जनता के सहयोग से बाजपुर नगर को देवभूमि का सर्वाधिक विकसित, स्वच्छ व सुन्दर नगर बनाने के लिए वह निरंतर प्रयासरत हैं। उन्होंने नगरवासियों से सफाई व्यवस्था व विकास कार्यों में सहयोग प्रदान करने का आह्वान किया। इस दौरान वार्डवासियों द्वारा चेयरमैन गुरजीत सिंह ‘गित्ते’ का फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत भी किया गया। इस मौके पर वार्ड सभासद मौ. आसिफ, प्रमुख कांग्रेसी नेता साबिर हुसैन, हामिद हुसैन, साजिद, अतीक अहमद, इकबाल हुसैन, नवाब, सुहैल अली, फुरकान, नन्हे, शाकिर, इरफान, आरिफ, वाजिद, चमन, डाॅ. वसीम आदि थे।

Google search engine

Arjun Bhoomi

अर्जुन भूमि - Call : +91.7017821586 Email : arjunbhoomi2017@gmail.com

One thought on “चेयरमैन गित्ते ने केशवनगर में किया 110 मीटर टाईल्स रोड का शिलान्यास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आर्थिक सहायता हेतु चेक वितरित किए

Sat Feb 10 , 2024
Post Views: 57 किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ के कार्यालय में विधायक प्रतिनिधि गौरव बेहड ने विधानसभा के गरीब परिवारों को पुत्रियों के विवाह तथा आर्थिक सहायता हेतु एक लाख रूपये के चेक 10 परिवारों को प्रत्येक परिवार को 10000/- रूपये का चेक वितरित किया. Track all markets on TradingView विधायक […]

You May Like

Topics